PART - 3
अर्थला झील गाजियाबाद जनपद, उ0 प्र0 में स्थित है जिसका कुल क्षैत्रफल लगभग 262000 वर्ग मी0 था परंतु भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी, भ्रष्ट नेता व भूमाफियाओं ने इस पर अवैध कॉलोनियां बसा दी हैं और वर्तमान में लगभग 132000 मी0 क्षैत्रफल ही झील का शेष रह गया है।
गाजियाबाद के पर्यावरण कार्यकर्ता श्री सुशील राघव व श्री आकाश वशिष्ठ जी ने अलग-2 याचिका उपरोक्त झील को अवैध कब्जा मुक्त करने की याचिका NGT - NATIONAL GREEN TRIBUNAL में डाली, जिसके फलस्वरूप माननीय NGT ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया कि वो उपरोक्त झील को अवैध व असंवैधानिक कब्जे मुक्त कराए ।
माननीय NGT के आदेश से स्थानीय प्रशासन ने लगभग 550 अवैध मकानो को तोड़ने के लिए चिन्हित किया है।