दिनांक 13/11/2019,मेरठ के एमआईईटी पब्लिक स्कूल में NATIONAL CHILDREN'S SCIENCE CONGRESS के कार्यक्रम तहत मेरठ जिले के 25 स्कूल के 102 छात्र-छात्राओं ने SCIENCE TECHNOLOGY AND INNOVATION FOR A CLEAN,GREEN & HEALTHY NATION की THEME पर अपने प्रोजेक्टस प्रस्तुत किये। 102 विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स को आगे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया तथा 8 विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स को वेटिंग में रखा गया। आपको बताते चलें कि NATIONAL CHILDREN'S SCIENCE CONGRESS भारत सरकार के SCIENCE & TECHNOLOGY DEPARTMENT के अंतर्गत NATIONAL COUNCIL OF SCIENCE & TECHNOLOGY COMMUNICATION द्वारा देशभर में आयोजित की जाती है। प्रस्तुत भाग में हरनंदी कहिन चैनल द्वारा NATIONAL CHILDREN'S SCIENCE CONGRESS व उसकी कार्यप्रणालि और योजनाओं के साथ-2 चयनित चार प्रोजक्ट्स पर विद्यार्थियों से वार्तालाप की गयी।
NATIONAL CHILDREN SCIENCE CONGRESS