स्वामी सानंद , उर्फ जी डी अग्रवाल द्वारा मां गंगा की अविरलता - निर्मलता के लिए 111 दिनों के उपवास के बाद 11 अक्टू0 2018 को शरीर त्याग दिया। संत, समाज व सरकार दोनो ही उपरोक्त त्याग पर शांत, निष्ठुर व अनभिज्ञ रहे। इसी संदर्भ में शंकराचार्य संप्रदाय में दीक्षित, धर्मगुरू स्वामी श्री भूमानंदतीर्थ जी से वार्तालाप भाग - 1
हरनंदी कहिन , श्रीमान् परविंदर सिंह का प्रस्तुत वार्तालाप की प्रस्तुति के लिए हार्दिक धन्यवाद करती ही।
Swami Sanand(GD Agarwal) left the body for 11-Apr-2018 after the 111-day fast for Aviralta-Nirmalta of mother Ganga. Both the saints, the society and the government remain calm, stoic and unaware of the above sacrifice. In this context, talk with Swami Shri Bhumanand Tirtha ji, a spritual teacher, follower of Aadi Shankaracharya, Part - 1.
Harnandi Kahin gives heartfelt thanks to Mr. Parvinder Singh to support in presenting the conversation.