PART - 8 (eNd)
अर्थला झील गाजियाबाद जनपद, उ0 प्र0 में स्थित है जिसका कुल क्षैत्रफल लगभग 262000 वर्ग मी0 था परंतु भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी, भ्रष्ट नेता व भूमाफियाओं ने इस पर अवैध कॉलोनियां बसा दी हैं और वर्तमान में लगभग 132000 मी0 क्षैत्रफल ही झील का शेष रह गया है।
गाजियाबाद के पर्यावरण कार्यकर्ता श्री सुशील राघव व श्री आकाश वशिष्ठ जी ने अलग-2 याचिका उपरोक्त झील को अवैध कब्जा मुक्त करने की याचिका NGT - NATIONAL GREEN TRIBUNAL में डाली, जिसके फलस्वरूप माननीय NGT ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया कि वो उपरोक्त झील को अवैध व असंवैधानिक कब्जे मुक्त कराए ।
माननीय NGT के आदेश से स्थानीय प्रशासन ने लगभग 550 अवैध मकानो को तोड़ने के लिए चिन्हित किया है। इस संदर्भ में गाजियाबाद RWA FEDERATION के संस्थापक श्रीमान् टी.पी त्यागी जी से खास बातचीत आपके सम्मुख प्रस्तुत है।