पार्क बनते कूड़ाघर और बेदम होती सांसें - 2

रामनगर किरानामंडी , अंबेडकर रोड़, गाजियाबाद स्थित राका पार्क के अंदर गाजियाबाद नगरनिगम द्वारा आस-पास के क्षेत्र से कूड़ा इक्कट्ठा कर डाला जा रहा है । एक तरफ जहां एनसीआर का वातावरण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है और ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है वहीं एक पार्क को नष्ट-भ्रष्ट कर वहां कूड़ाघर बनाना एक अपराध है।


प्रस्तुत द्वितीय भाग - नगर निगम घोंट रहा है जनता की सांस - में राका पार्क में नगर निगम द्वारा डाला जा रहे अवैध कूड़े के संदर्भ में गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त की अभिव्यक्ति और अन्य जनों से की गयी वार्तालाप प्रस्तुत की जा रही है।


अधिक जानकारी के लिए हरनंदी कहिन की पार्क बनते कूड़ाघर और बेदम होती सांसे की सभी कड़ियां देखें।


प्रस्तुत संदर्भ में अपने अमूल्य विचारों से हमें riverhindon@gmail.com पर दो शब्द लिख अवश्य अवगत कराएं साथ ही प्रस्तुत पोस्ट को अपने साथियों के साथ शेयर कर पर्यावरण संरक्षण की चेतना को घर-2 तक पहुँचाने में अपना अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें।